New Delhi. वो पल था एक मां और बेटे के बीच बेहद संजीदा। एक मां अपने बेटे से और क्या चाहती है। बस इतना ही कि उसका बेटा उसके सम्मान के लिए कभी समझौता न करे। उसे इज्जत दे। कांग्रेस अध्यक्ष नहीं एक बेटा के रूप में शनिवार को राहुल गांधी दिखे। वह भावुक पल था, जिस समय राहुल ने सामने आ रही मां को देखा और पास आकर गले लगा लिया। यह पल देख वहां मौजूद नेताओं ने तालियां बजाकर अभिवादन किया। आपको बता दें कि पिछले साल ही सोनिया गांधी ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाया हैै।
इसके बाद से राहुल में काफी परिवर्तन देखा गया। चाहे वह राजनीतिक गलियारा हो या कूटनीतिक चाल। राहुल कभी जनेऊ पहले नजर आए तो कहीं टोपी में दिखे। शनिवार को शुरू हुए कांग्रेस महाअधिवेशन में संबोधन के बाद जब सोनिया मंच से उतरीं तो राहुल ने उन्हें गले लगा लिया। इस दौरान वहां मौजूद नेता तालियां बजाने लगे। शनिवार से नई दिल्ली में कांग्रेस महाअधिवेशन चल रहा है।