नई दिल्ली: दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में उस समय लोग दंग रह गए जब वहां की एक स्क्रीन पर अचानक पॉर्न वीडियो चलने लगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) का कहना है कि ये घटना 9 अप्रैल की है.
मेट्रो स्टेशन पर लगे एलईडी पर अचानक पॉर्न क्लिप चलने लगी. DMRC ने बताया है कि जिस टीवी पर पोर्न क्लिप चली वो ऐड के लिए रिजर्व रहती है.इसकी जांच के लिए DMRC ने एक कमेटी भी बना दी है.
Video was made on 9 April. As per DMRC, the screen at Rajiv Chowk metro station on which porn was played is reserved for commercials #Delhi
— ANI (@ANI_news) April 15, 2017
कुछ लोगों ने इस पूरे वाक्ये को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया.कनॉट प्लेस में बना राजीव चौक मेट्रो स्टेशन दिल्ली का सबसे बिजी मेट्रो स्टेशन माना जाता है. ये इंटरचेंज स्टेशन भी है, जहां ब्लू लाइन, येलो लाइन और एयरपोर्ट के लिए मेट्रो ले सकते हैं.