कल दिल्ली से हाजीपुर के दौरे के बाद केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि जो गांव को गोद लिया हूं, उसका विकास का जायजा लिया. फिर राजनीति की ओर मुड़ते हुए रामविलास ने कहा कि उपचुनाव के नतीजे आश्चर्यजनक नही है. बिहार में हुए सभी उपचुनाव में सहानुभूति वोट पड़े. लेकिन खुशी यह है कि अररिया के लोकसभा चुनाव में 5 विधानसभा में एनडीए लीड किया. उपचुनाव के परिणाम पर विपक्ष को उछलने की जरूरत नहीं है. चिराग के बयान का समर्थन करते हुए कहा सोशल इंजीनियरिंग का ख्याल रखना ही होगा. उत्तर प्रदेश के परिणामों पर बोलते हुए केंद्रीय खाद्य और उपभोक्ता मंत्री ने कहा परिणामों की समीक्षा की जा रही है. बिहार के उपचुनाव के परिणाम पर राज्य सभी एनडीए नेताओं से बात किया है.
महागठबंधन से एनडीए में आने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों की सराहना करते हुए रामविलास पासवान ने कई आंकड़े भी उपलब्ध कराया. तेलगुदेशम पार्टी को एनडीए से अलग होने के मुद्दे पर रामविलास ने कहा जो जाना चाहते हैं वे जाएं. लोक जनशक्ति पार्टी राजग में है राजग में रहेगा. आंध्र प्रदेश के मुद्दे पर रामविलास ने कहा कि केंद्र ने कहा कि विशेष दर्जा नही दे सकता लेकिन उससे कम भी नहीं देंगे. मतलब स्पेशल पैकेज देंगे. भाजपा के समर्थन में बोलते हुए रामविलास पासवान ने कहा कि भाजपा के कोई लोग कम्युनल नही हैं. उन्होंने कहा भाजपा अल्पसंख्यक विरोधी है, यह एक परसेप्प्शन बन चुका है, इसे मिटाना है. भाजपा विकास के साथ सोशल इंजीनियरिंग के साथ है.