सऊदी अरब सहित खाड़ी देशों में नहीं दिखा रमजान का चाँद

Update: 2018-05-15 17:33 GMT

सऊदी अरब सहित संयुक्त अरब अमीरात और खाड़ी देशों में आज रमजान का चांद नजर नहीं आया था, जिसकी वजह से उन देशों में पहला रोज़ा शनिवार 17 मई से शुरू होगा। सऊदी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक खाड़ी देशों में चाँद देखने की किसी भी देश से कोई खबर नहीं मिली है। वहीँ भारत में 18 मई को मुस्लमान पहला रोज़ा रखेंगे ।

Similar News