पूर्व पत्नी रेहम खान का सनसनीखेज दावा, इमरान खान के कई नाजायज बच्चे, कुछ भारत में भी
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीके इंसाफ (पीटीआई) के नेता इमरान खान एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इमरान की पूर्व पत्नी रेहम खान ने अपनी किताब में उनके बारे में कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं। रेहम खान ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इमरान की अय्याशी और नशे की लत का जिक्र करते हुए दावा किया है कि इमरान के नाजायज रिश्तों से कई बच्चे हैं। यही नहीं उन्होंने दावा किया है कि इमरान के भारत में भी कई अवैध बच्चे हैं। रेहम के अनुसार इमरान का जीवन 'सेक्स और ड्रग्स से भरा रहा है और उनके कई नाजायज बच्चे हैं।किताब में रेहम ने लिखा है, "शादी के कुछ समय बाद हमने जब ट्रायन का जिक्र किया, तो इमरान ने कहा कि क्या तुम जानती हो कि सिर्फ वही एक नहीं है, बल्कि पांच हैं। जब मैंने पूछा कि पांच मतलब? उन्होंने हंसते हुए कहा, बच्चे। तब मैने हैरीन होते हुए पूछा कि क्या तुम्हारे पांच अवैध बच्चे हैं? उसने कहा कि हां। इस पर मैंने पूछा कि क्या वे सभी गोरे हैं?
इस पर इमरान ने कहा कि नहीं, कुछ भारतीय हैं। इनमें से सबसे बड़े की उम्र अब 34 साल है। मैंने पूछा, ऐसा कैसे हो सकता है इमरान? उसकी मां साथ क्यों नहीं आई? तब इमरान ने कहा कि वे आनंद में थी! उसकी शादी को बहुत अर्सा हो चुका था और वह प्रेगनेंट नहीं हो सकी थी। वह बहुत खुश थी और उसने इसे गुप्त रखने का वादा किया और मुझसे भी इसे गुप्त रखने का आग्रह किया। मैंने भी तब हामी भर दी। मैं उस पर बरस पड़ी। मेरे दिमाग में कई सवाल चल रहे थे। फिर मैंने पूछा और बाकी? उन लोगों ने कभी कुछ बोला क्यों नहीं? इमरान ने कहा कि सभी विवाहित थीं और अपनी शादीशुदा जिंदगी को बर्बाद नहीं करना चाहती थी। फिर मैंने पूछा कि क्या इस बात को और कोई भी जानता है? इमरान ने कहा कि सिर्फ जेमिमा जानती है। मैंने ही उसे बताया है।"