इलाहाबाद में पत्रकार एसोसिएशन की वार्षिक बैठक हुई संपन्न

Update: 2017-12-19 09:05 GMT

इलाहाबाद, थरवई फाफामऊ के शान्तिपुरम प्राची हॉस्पिटल में इलाहाबाद पत्रकार एसोसिएशन की वार्षिक बैठक संम्पन हुई । जिसमें पत्रकार और पत्रकारिता पर चिंतन किया गया है। बैठक का मूल उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाने की रणनित बनायी गई और जिस में संगठन में पहली बार जिलाध्यक्ष का चुनाव भी संम्पन्न हुआ जिसमे चुनाव अधिकारी राहुल सिंह ने राजकुमार पटेल को 19 मतों से विजयी घोषित किया दूसरे दावेदार पिन्टू शुक्ला को (9)मतों से सन्तोष करना पड़ा।

जिला अध्यक्ष ने बधाई देते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सहयोग की बात कही ।वही दूसरे प्रत्याशी पिन्टू शुक्ला ने जिला अध्यक्ष को बधाई देते हुए सबको साथ लेकर संगठन को मजबूत बनाने की बात कही ।इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुभाष मिश्रा(अमर उजाला), गोपीचंद, मोहम्मद कय्यूम(हिदुस्तान),महेंद्र शुक्ला(युनानाइटेड) पिन्टू शुक्ला(दैनिक जागरण) लवगुप्ता(डेली न्यूज),अमर बहादुर (आज) रतन सिंह(राष्ट्रीय सहारा) आरडी वर्मा ,उमेश त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे ।



 पत्रकार शशि भूषण

Similar News