नई दिल्ली: कोबरा पोस्ट के ऑपरेशन-136 का पार्ट 2 आ चुका है। ये एक स्टिंग ऑपरेशन है जिसमें दिखाया गया है कि भारतीय मीडिया किस तरह पैसे लेकर एक खास पार्टी और धर्म के लिए एजेंडा चला रहा है। कोबरा पोस्ट के पत्रकार पुष्प शर्मा श्रीमद् भागवद् गीता प्रचार समिति के प्रचारक बनकर एबीपी न्यूज के नेशनल मार्केटिंग हेड राकेश कुमार से मिले। ये मीटिंग दिल्ली में हुई।
राकेश स्टिंग के दौरान हिंदूत्व के एजेंडे और बीजेपी के समर्थन में खबर चलाने को तैयार दिखे। बातों बातों में राकेश कुमार ने ये भी बता दिया कि पुष्प शर्मा जिन पार्टियों खिलाफ खबरें चलवाना चाहते हैं उनका चैनल पहले से ही इसी काम में लगा हुआ है।
राकेश बिना नाम लिए बताते हैं कि कैसे वो विपक्षी नेता असदुद्दीन ओवैसी के बदनाम करते हैं। पुष्म शर्मा कहते हैं कि आपका चैनला कभी हैदाराबाद पर स्टोरी क्यों नहीं करता।
रिपोर्टर- अगर आप उनके एक बार कपड़े उतारते हैं तब पता लगेगा न कि ये लोग अपने कौम के सगे नहीं है।
राकेश कुमार- अगर ध्यान से देखिए तो उनके जो सबसे बड़े मसीहा जो सरदार बने फिरते हैं, वहां जो MP हैं… उनके हम बहुत कपड़े फाड़ते हैं।
रिपोर्टर- वो होना चाहिए…
राकेश कुमार- अगर आपने हमारे शिखर सम्मेलन को ध्यान पूर्वक Observe करने का मौका मिला होता तो… हमलोग जब भी बुलाते हैं उनके कपड़े फाड़ते हैं…
एबीपी न्यूज के नेशनल मार्केटिंग हेड राकेश कुमार का साफ कहना है कि वो असदुद्दीन ओवैसी को अपने यहां शो में बुलाकर बदनाम करते हैं, कपड़े फाड़ते हैं।