अभी-अभी: कांग्रेस को लगा बड़ा झटका पार्टी के इस दिग्गज नेता ने दिया अपने पद से इस्तीफा

Update: 2018-03-23 03:44 GMT

देश की राजनीति में बदलते माहौल के मध्य नजर ही कई पार्टियां अपनी रणनीति को तैयार करते हुए उसमें जरुरी फेरबदल कर रही है। इन सबकी मुख्य वजह इस साल कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव है। इसके साथ ही कई राजनीतिक पार्टियां खुद को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भी तैयार कर रही हैं।चुनावी माहौल के लिए तैयारी में जुटी कांग्रेस आपको बता दें जहां इस समय बीजेपी अपनी मजबूत स्थिति के साथ सत्ता पर बैठी हुई हैं वहीं उसे पछाड़ने के लिए मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी एक नई शुरुआत के साथ खुद को बीजेपी के लिए एक मजबूत दावेदार के रुप में पेश करना चाहती है। इसी तर्ज पर हाल ही में कांग्रेस पार्टी का महाधिवेशन भी किया गया।लेकिन इन सबके बीच पार्टी के अंदरुनी स्थिति की बात करें तो कहा जा सकता है कि वहां माहौल कुछ और ही है। जहां कांग्रेस अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए देश की आम जनता तक अपनी पहुंच बना रही है और आगे भी इसी तरह से बढ़ते हुए जनसमर्थन हासिल करने की उसकी कोशिश है तो वहीं पार्टी के अंदर से ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।


आपको बता दें कि बुधवार को पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। जब उत्तर प्रदेश से कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष का पद संभालने वाले राज बब्बर ने अपने पद से ही इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे पेश करने के बाद अब खबर आ रही है कि पार्टी के करीब एक दर्जन प्रदेश अध्यक्ष अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राज बब्बर ने बताया कि पार्टी के भीतर सीनियर नेताओं को नई जिम्मेदारी दी जा रही है। इसमें इस बार युवाओं को भी शामिल किया गया है। ये बदलाव 2019 चुनावों के मद्देनजर किए जा रहे हैं। इसी के साथ ही राज बब्बर ने आगे कहा कि, उपचुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन और आगामी चुनावों के मद्देनजर ही ये बदलाव होने हैं और जो पार्टी में हो रहा है।


आपको बता दें कि हाल ही में हुए हुए कांग्रेस पार्टी के महाधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि अब वक्त आ गया है कि पार्टी में युवा पीढ़ी को जिम्मेदारियां सौंपी जाएं। राहुल गांधी की इस बात पर ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों द्वारा इस्तीफे देने की मानो जैसे होड़ मची गई है। बता दें कि राज बब्बर से पहले गोवा के प्रदेश अध्यक्ष शांताराम नाईक ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके अलावा गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सोलंकी ने भी अपना इस्तीफा कांग्रेस हाईकमान को सौंप दिया था।

Similar News