बीजेपी सांसद सीपी ठाकुर ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक चैनल से बातचीत में कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार में बीजेपी जदयू और एलजेपी से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सीपी ठाकुर के इस बयान से नीतीश को बड़ा झटका लगा है।वहीं रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की बात करें तो अभी तक या साफ नहीं हो पाया है कि वह लोकसभा चुनाव तक एनडीए में रहेंगे या नहीं। वह लालू प्रसाद से मिल चुके हैं और राजद भी कह चुका है कि कुशवाहा एनडीए में रहकर खुश नहीं है।
Full View
वह बहुत जल्द महागठबंधन में आएंगे। हालांकि वह महागठबंधन में शामिल होने की बता से इंकार कर रहे हैं। आपको बता दें कि पिछले साल पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक मामले में नाम आने के बाद अंतरात्म की आवाज सुनकर नीतीश कुमार ने महागठबंधन से नाता तोड़ दिया था। उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई थी। नीतीश के महागठबंधन से अलग होते ही इस बात की चर्चा शुरू हो गई थी कि आगामी लोकसभा चुनाव में जदयू को कितनी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का मौका मिलेगा। अगर बीजेपी नेता सीपी ठाकुर की बात सच होती है तो नीतीश को बड़ा झटका लग सकता है।