Bihar Election: महागठबंधन से अलग हुई रालोसपा ने NDA में शामिल होने के दिए संकेत

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. लेकिन अभी भी न तो सत्ताधारी एनडीए में सीटों का बंटवारा हुआ है न ही विपक्षी महागठबंधन में. जीतनराम मांझी के बाद महागठबंधन से राष्ट्रीय लोक सेवा पार्टी (रालोसपा) भी अलग हो गई है. अब पार्टी का कहना है कि वह उस गठबंधन में शामिल होगी जहां उसे सम्मान मिलेगा.

Update: 2020-09-28 19:36 GMT

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. लेकिन अभी भी न तो सत्ताधारी एनडीए में सीटों का बंटवारा हुआ है न ही विपक्षी महागठबंधन में. जीतनराम मांझी के बाद महागठबंधन से राष्ट्रीय लोक सेवा पार्टी (रालोसपा) भी अलग हो गई है. अब पार्टी का कहना है कि वह उस गठबंधन में शामिल होगी जहां उसे सम्मान मिलेगा.

बता दें कि एनडीए का हिस्सा रही रालोसपा के कोटे से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा केंद्र सरकार में राज्य मंत्री भी थे. लेकिन उन्होंने एनडीए छोड़कर महागठबंधन का दामन थाम लिया था.बिहार चुनाव को अब मुश्किल से 1 महीना बचा हैं और अभी तक राष्ट्रीय लोक सेवा पार्टी ने तय नहीं किया है कि वह कहां जाएगी.

ऐसे में अटकलों का बाजार गर्म है. कई कयास लगाए जा रहे हैं. एक कयास यह है कि थर्ड फ्रंट बनाएगी पार्टी, वहीं दूसरी तरफ एनडीए में जाने की भी बातें हो रही हैं. ऐसे में पार्टी के प्रमुख महासचिव माधव आनंद का कहना है कि हम वहां जाएंगे जहां हमें सम्मान मिलेगा. हम हर जगह बात कर रहे हैं ,जहां पर हमारी बातें सुनी जाएंगी, हम वहां जाने की सोचेंगे. हम जनता के हित की लड़ाई लड़ रहे हैं.

एनडीए में जाने की बात पर उन्होंने कहा कि हम एनडीए में जा सकते हैं. हमें जहां सम्मान मिलेगा, हम वही जाएंगे और एनडीए ने हमेशा हमारी पार्टी को सम्मान दिया है. एक-दो दिन के अंदर हम अपनी बातें करके सारी जानकारी लोगों के सामने रखेंगे. ऐसे में एक बात साफ है कि पार्टी जल्दी ही एनडीए में शामिल हो सकती है.

Tags:    

Similar News