श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा को आईसीसी की एकदिवसीय रैंकिंग में फायदा मिला है सोमवार को जारी बल्लेबाजी रैंकिंग में रोहित पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं टीम रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है और भारत 119 अंक के साथ दूसरे स्थान पर पहले स्थान पर दक्षिण अफ्रीका और तीसरे स्थान पर आस्ट्रेलिया है.
अंक का भी फायदा रोहित को रैंकिंग में दो स्थान का फायदा हुआ है इसके अलावा वह करियर में पहली बार 800 अंक के तक पहुंचे तीसरे वनडे में नाबाद शतक जड़ने वाले ओपनर शिखर धवन को एक पायदान का फायदा हुआ है वह 14 स्थान पर पहुंचे पूर्व कप्तान धोनी 11 पायदान पर स्थित है रैंकिंग में दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स और तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर हैं.
पत्रकार वैभव फौजदार