लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता संदीप यादव ने, ट्वीट कर एक फोटो के जरिये भारतीय जनता पार्टी पे निशाना साधा है ,यादव ने ट्वीटर के जरिये एक भाजपा नेता की फोटो ट्वीट की है जिसमे भाजपा नेता भगवा चोला पहनकर किसी कार्यक्रम में मछली खाते नजर आ रहे है , यादव ने कहा की क्या हमारी संस्कृति इस परिधान में इन चिजो को खाने की इजाजत केवल भाजपा के संस्कारी लोगो को दी है
अब समाज को ये जानना बहुत जरुरी है की ये भाजपा वाले भगवा रंग पहन के ऐसे कार्यो के द्वारा समाज को क्या संदेश देना चाहते है,ऐसे धूर्त भाजपा के नेताओ को समझने की जरुरत है ,ये आस्था और धर्म के नाम पे लोगो को ठगने का धंधा बना रखा है ,धर्म के नाम पे इनकी द्वारा की गयी हर काली करतूतों को जनता के सामने उजागर किया जायेगा
हिन्दू धर्म के लोगो को गलत तरीके से गुमराह और उसके अतीत से छेड़छाड़ करने में माहिर भाजपा नेताओ को उनकी जमीन दिखानी पड़ेगी
भगवा बांध के मछली खा रहे भक्त का जवाब - मां शेरावाली का शेर मांस खा सकता है तो फिर भी इंसान है ,क्यों नहीं खा सकता इस पर पाबंदी क्यूं अगर पाबंदी होनी चाहिए तो शेर पर होनी चाहिए जो मां शेरावाली का शेर सवारी है@yadavakhilesh @myogiadityanath @sambitswaraj @aajtak @pankhuripathak pic.twitter.com/xBrswAssz2
— Sandeep Yadav 🐦 (@officialsandipy) December 26, 2017