संजय निरुपम ने अमित शाह के बयान को बताया शर्मनाक, कहा- चोर को मलाल है चोरी न कर पाने का
नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक चुनाव के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए कहा कि कर्नाटक में अगर विधायक बंधक नहीं होते तो वहां हमारी सरकार होती। कांग्रेस-जेडीएस ने अपने विधायकों को बंधक बनाया। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस बताए कि उन्होंने क्यों अपने विधायकों को 5 स्टार होटल में बंद कर दिया था? बीजेपी अध्यक्ष के इस बयान पर विपक्षियों ने कड़ा ऐतराज़ जताया है। आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा के बाद अब कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने इस बयान को शर्मनाक बताते हुए कहा कि चोर को मलाल है कि वो चोरी नहीं कर सका।
कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर लिखा, "ये तो बेशर्मी की हद है। मानो एक चोर को मलाल है चोरी नहीं कर पाने का, हत्यारे को मलाल है हत्या नहीं कर पाने का, भ्रष्ट को मलाल है भ्रष्टाचार नहीं कर पाने का। भ्रष्ट और अनैतिक राजनीति के व्याकरण के नए रचयिता का गौरवगान करने के बजाय उसकी कड़े शब्दों मे निंदा होनी चाहिए"।
ये तो बेशर्मी की हद है। मानो
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) May 21, 2018
एक चोर को मलाल है चोरी नहीं कर पाने का
हत्यारे को मलाल है हत्या नहीं कर पाने का
भ्रष्ट को मलाल है भ्रष्टाचार नहीं कर पाने का।
भ्रष्ट और अनैतिक राजनीति के व्याकरण के नए रचयिता का गौरवगान करने के बजाय उसकी कड़े शब्दों मे निंदा होनी चाहिए। https://t.co/q1IDvIVMMb