शरद पवार ने दिया 2019 का फॉर्मूला : यूपीए के नेतृत्व में चुनाव लड़े विपक्ष, ऐसे चुना जाए पीएम

Update: 2018-08-28 05:22 GMT

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष की एकता को लेकर एक फॉर्मूला सुझाया है। शरद पवार ने कहा कि विपक्ष यूपीए के बैनर तले मिलकर चुनाव लड़े तथा चुनाव के बाद जिस पार्टी को सबसे ज़्यादा सीटें मिलें उसी पार्टी का प्रधानमंत्री बनाया जाए। शरद पवार ने 2004 का उदाहरण देते हुए कहा कि 2004 के आम चुनाव के बाद गठित संयुक्त प्रगतिशील ग‍ठबंधन (यूपीए) ने तत्कालीन राजग सरकार को सत्ता से बेदखल किया था।



उन्होंने कहा कि वह हर राज्य में जाकर ऐसे क्षेत्रीय दलों को विपक्षी गठबंधन के साथ जोड़ने की कोशिश करेंगे जो अभी भाजपा के साथ नहीं हैं। मुंबई में आयोजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की बैठक को सम्बोधित करते हुए शरद पवार ने कहा कि गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है। उत्तर प्रदेश में मायावती और अखिलेश हैं। हर राज्य की स्थिति अलग है। इसलिए हमें हर राज्य में मजबूत लोगों को अपने साथ लेना होगा। शरद पवार ने कहा कि अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस फॉर्मूले पर सहमत हैं कि अधिक सीटें जीतने वाली पार्टी का पीएम बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि "मैं इस बात से खुश हूं कि कांग्रेस नेता (राहुल गांधी) ने भी कहा है कि वह किसी भी उस व्यक्ति का समर्थन करने को तैयार हैं जो आरएसएस बीजेपी को हरा सके।"

Similar News