नई दिल्ली:आरएसएस का जनसंगठन मुस्लिम राष्ट्रिय मंच के राष्ट्रिय कन्वीनर यासिर जिलानी को सुदर्शन न्यूज़ के लाइव डिबेट में एक भगवाधारी मेहमान ने थप्पड़ जड़ दिया, भगधारी इतने गुस्से में था की वो यही नहीं रुका बल्कि मारने के लिए पीछे दौड़ पड़ा!
Full View
आप को बता दें की सत्ता के भोंपू बन चुके न्यूज चैनलों के पास खबरों का इतना अकाल है कि अब टीआरपी के लिए लाइव डिबेट में थप्पड़बाजी करा रहे हैं. धर्म के आधार पर विद्वेष फैलाने वाले न्यूज चैनल सुदर्शन न्यूज के एक लाइव डिबेट शो में भगवा धारण किए एक गेस्ट ने बहस में हिस्सा ले रहे एक मुस्लिम मेहमान को थप्पड़ मार दिया. यह सब कुछ लाइव हुआ.
थप्पड़ वाली घटना के ठीक पहले एंकर महोदय दो मेहमानों के बीच हो रही बहसबाजी को चुप होकर सुनने की नसीहत देते दिखे. यानि वो चाहते थे कि इन दो मेहमानों में बात आगे बढ़े और मार-पिटाई हो जाए. सवाल ये भी है कि आखिर ऐसे न्यूज चैनलों पर जाते क्यों हैं गेस्ट… क्या पिटने के लिए? क्या ऐसे न्यूज चैनल देखकर हम आप पीत पत्रकारिता को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं?