सुब्रमण्यम स्वामी ने जताई आशंका: श्रीदेवी का हुआ है मर्डर, जबरन पिलाई गई शराब
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने श्रीदेवी की मौत को लेकर गंभीर आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री ने अल्कोहल को कभी हाथ भी नहीं लगाया था।
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक मौत के बाद से इस मामले में हर दिन चौंकाने वाली बात सामने आ रही है। अब भाजपा नेता और राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी के बयान से इस घटना में नया मोड़ आ गया है। उन्होंने श्रीदेवी की मौत को हत्या करार दिया है। स्वामी ने आरोप लगाया कि अभिनेत्री ने हार्ड ड्रिंक्स (डिस्टिल अल्कोहल) को कभी भी हाथ नहीं लगाया था। भाजपा नेता ने श्रीदेवी को जबरन शराब पिलाने की भी आशंका जाहिर की है। सुब्रमण्यम स्वामी ने 'टाइम्स नाउ' को बताया कि श्रीदेवी अपने स्वास्थ्य को लेकर बहुत सजग रहती थीं। उन्होंने कहा, 'बाथटब में डूब कर मरना बहुत मुश्किल है, जब तक कि कोई धक्का न दे या सांस न रोक दे। फिलहाल हमलोगों को अभियोजन पक्ष द्वारा इसकी घोषणा का इंतजार करना होगा। उन्होंने (श्रीदेवी) जब कभी शराब पी ही नहीं तो उनके शरीर में यह कहां से आया? सीसीटीवी का क्या हुआ? डॉक्टरों ने अचानक से मीडिया के सामने आकर हार्ट फेल को मौत की वजह बता दिया था।'अभिनेत्री के निधन की खबर 25 फरवरी तड़के सार्वजनिक हुई थी।
Sridevi's death a probable murder: BJP's Subramanian Swamyhttps://t.co/t4PUJaLof8
— TIMES NOW (@TimesNow) February 27, 2018