गुजरात में उत्तर भारतियों के खिलाफ हुई हिंसा के विरोध में स्वराज इंडिया ने जताया विरोध
नई दिल्ली: भाजपा शासित गुजरात में उत्तर भारतियों के खिलाफ हुई हिंसा के विरोध में स्वराज इंडिया के कार्यकर्तायों ने दिल्ली स्थित गुजरात भवन पर प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया. स्वराज इंडिया दिल्ली इकाई के अध्यक्ष कर्नल जयवीर ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए कहा की मोदी जी के गुजरात मॉडल का सच सामने आ गया है कि आज गुजरात में उत्तर प्रदेश और बिहार के कामगारों पर हमले हो हैं.
उन्हों ने कहा कि गुजरात में प्रवासी लोगों पर हुई हिंसा के कारण करीब एक लाख से ज्यादा प्रवासी गुजरात छोड़ चुके हैं और अभी भी प्रवासियों का पलायन जारी है। इस घटना के बाद बड़ी संख्या में रोज़गार व व्यवसाय के लिए अन्य राज्यों से आये प्रवासी वर्ग आज डर और असुरक्षा के माहौल रह रहा है। जबकि उनका गुजरात की अर्थवयवस्था में महत्वपूर्ण योगदान रहता है।