तमिलनाडु: अधिकार मांग रहे लोगों पर स्नाईपरों की गोलियां, बलात्कारी राम रहीम और करणी सेना के गुंडों का सत्कार,वाह खूब है राष्ट्रवादी सरकार
तमिलनाडु के तूतीकोरिन में कंपनी द्वारा फैलाए जा रहे प्रदूषण के विरोध में उतरे प्रदर्शनकारियों पर स्नाईपरों का इस्तेमाल किया गया है। प्रशासन का कहना है कि प्रदर्शनकारी हिंसक हो रहे थें इसलिए गोली चलानी पड़ी। लेकिन सवाल उठता है कि समान्य बंदूकों की जगह स्नाईपरों का इस्तेमाल क्यों किया गया?
#WATCH Local police in Tuticorin seen with assault rifles to disperse protesters demanding a ban on Sterlite Industries. 9 protestors have lost their lives. #TamilNadu. (Earlier visuals) pic.twitter.com/hinYmbtIZQ
— ANI (@ANI) May 22, 2018