VIDEO: सत्ता बेदखल होते ही तेजस्वी हो गए और धारधार, अर्नब गोसवामी को कर दिया पानी पानी।देखें VIDEO

Update: 2017-07-29 02:47 GMT

नई दिल्ली: लालू यादव ने गठबंधन करते समय ये कभी नहीं सोचा होगा की 20 महीने बाद उनको ये हश्र होगा और इस तरह से सत्ता से बेदखल होकर अर्श से फर्श पर आ जायेंगे। लेकिन होनी तो होकर रहती है और शायद ये श्री लालू यादव के पहले किये गए कर्मों का फल है जिसकी कीमत शायद तेजस्वी यादव चूका रहे है। हमारे यहाँ एक कहावत बहुत प्रचलित है – जो होता है अच्छे के लिए होता है, और शायद यही कहावत को चरितार्थ कर रहे है राजद और बिहार के युवा नेता श्री तेजस्वी यादव। सत्ता से बेदखल के बाद तेजस्वी यादव जिस कलेवर में सामने आये है वो एक मंझे हुए राजनेता की निशानी हो सकती है। उनमें एक क्षमतावान और साहसी नेतृत्व की झलक मिलती दिख रही है।तेजस्वी यादव जब से बिहार के उपमुख्यमंत्री बने है मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा लगातार तेजस्वी यादव पर यही आरोप लगाती रही है की वे मात्र नौवीं पास है और अनपढ़ है।



अब ये बात गले नहीं उतरती की जिसके माता-पिता मुख्यमंत्री रह चुके है बड़ी बहन डॉक्टर है और अन्य सभी भाई-बहन ने ग्रेजुएशन तक की पढाई की है उसमें तेजस्वी मात्र नौवीं या अनपढ़ कैसे रह सकते है। खैर भाजपा के इस अनपढ़ वाले मिथ्या को तेजस्वी ने तोड़ दिया और वो भी अंग्रेजी में। सत्ता गँवाने के बाद पहली बार रिपब्लिक टीवी को दिए गए इंटरव्यू में जब अर्नब ने तेजस्वी यादव से अंग्रेजी में सवाल किया तो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हुए उनके सवालों का जबाब दिया। अब ये कोई हिन्दी फीचर फिल्म तो है नहीं की अनपढ़ एक्टर अगले ही सीन में जबरदस्त अंग्रेजी बोलने लगे। आप भी देख लीजिए।तेजस्वी यादव यहीं पर नहीं रुके उन्होंने योगी आदित्यनाथ को भी लपेटे में लिया और कहा की – उनपर भी तो कई क्रिमिनल केस है अमितशाह पर क्रिमिनल केस के बारें में तो सारे जग को पता है।

Full View

आपको बता दें की आज से बिहार विधानसभा का सत्र चालू हो गया है और मुख्य विपक्षी के तौर पर तेजस्वी यादव ने मंझे हुए राजनितज्ञ के तरह नितीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा – "हे राम से जय श्रीराम हो गए नीतीश" वे वहीँ पर नहीं रुके उन्होंने कहा की विधान सभा की सीटों को देखकर अंदाजा लगा लीजिये की बिहार में जनाधार की किसकी क्या स्तिथि है। सत्ता से बेदखल होते ही राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव ने जिस तरह से आगे बढ़कर विपक्ष को ललकार रहे है ये एक मंझे हुए राजनेता की निशानी है। तेजस्वी के IT सेल ने सोशल मिडिया की ताकत को समझते हुए मोर्चा संभाल लिया है और पुरे भारत में #BiharWithTejaswi टॉप ट्रेंडिंग पर है। यहाँ पर विपक्ष को ये जान लेना जरुरी है की वे तेजस्वी यादव राजद को अंडर स्टीमेट करने के बारे में न सोचे। 

Similar News