देश की जनता ने भाजपा को पूरी तरह से नकार दिया है,जुमलेबाजी से देश नहीं चलता- संदीप यादव
पटना : राजद नेता संदीप यादव ने लोकसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा पे तंज कसते हुए कहा की ये अहंकार और जुमलो की हार है ,देश की जनता ने पूरी तरह से भाजपा को नकार दिया है| भाजपा के झूठे वादों से तंग आकर बिहार और यूपी की जनता ने आज उनको हार आइना दिखाया,जो जनता के भावनाओ से खेलने का कार्य करेगा युवाओ की उम्मीदों का मजाक उडाएगा उसका परिणाम उसके सामने होगा | यादव ने कहा की भाजपा हर मोर्चे पे फेल है चाहे वो शिक्षा का मुद्दा हो चाहे वो विकास का मुद्दा हो चाहे वो देश की जमीनी समस्याओ का मुद्दा हो ,भाजपा ने हर मुद्दे पे देश की जनता को गुमराह करने का कार्य किया है|प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पे वार करते हुए कहा की प्रधानमंत्री के भाषण और कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में कोई अंतर नहीं है ,देश जान रहा है की इन्होने 4 साल में विकास के नाम पे देश की जनता को ठगने का कार्य किया है ,तो वही युवाओ को रोजगार के नाम पे पकौड़ा बेचवाना चाहां है ,पर युवाओ ने एक मंच पे आके उनको मुहतोड़ जवाब देने का कार्य किया जिसका नतीजा यूपी बिहार के लोकसभा उपचुनाव में देखने को मिला है |
देश के सामने झूठ परोशने पे यही हाल होगा @narendramodi जी जो हाल बिहार में अररिया,गोरखपुर,फूलपुर लोकसभा था जहानाबाद विधानसभा में हुआ है
— Sandeep Yadav 🐦 (@officialsandipy) March 14, 2018
देश आज आपसे बुनियादी सवालों पे जवाब मांग रहा है,बंद कीजिए ड्रामा ,जमीनी मुद्दों की राजनीति कीजिये जुमलो की नही@yadavakhilesh@yadavtejashwi