गोपालगंज: कर्नाटक चुनाव के बाद डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि 15 वें दिन भी जारी है। सोमवार को मम्बई में पेट्रोल 86 रुपए व डीजल 73.79 रुपए पहुंच गया।वहीं लगातार डीजल एवं पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार ने अभी कीमतों में कमी करने के कोई संकेत नहीं दिए हैं। वहीं राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता बढ़ी कीमतों को लेकर सड़क पर उतर आये है। राजद कार्यकर्ताओ ने डीजल व पेट्रोल की लगातार बढ़ती हुई कीमतों को लेकर विजयीपुर ब्लॉक में प्रदर्शन किया। वहीं सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ पुतला जलाया। सभा को संबोधित करते हुए राजद नेता संदीप यादव ने कहा भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल रही है महंगाई की मार झेल रही जनता इन्हें देश उखाड़ फेकेगी।
संदीप ने बताया कि वर्तमान में कच्चे तेल की कीमत 80 प्रति डॉलर है। ऐसे में सरकार 40 रुपए में एक लीटर तेल खरीदकार 86 रुपए में बेच रही है।केन्द्र व राज्य सरकार 100 प्रतिशत टैक्स आम आदमी से वसूल रही है।वर्ष 2014 में पेट्रोल व डीजल की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 40 प्रति बैरल डॉलर तक पहुंचने के बाद सरकार ने टैक्स बढ़ाकर सरप्लस कमाई की है। इस दौरान राजद के पंचायती प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मोहन यादव,डीएसएस के जिला अध्य्क्ष आलम अंसारी, पवनेश यादव,विनोद कुशवाहा,सर्वेश यादव,हरिकेश यादव,मसुल अंसारी ,राकेश गुप्ता,राहुल यादव,लालबहादुर विश्कर्मा, सोहन शर्मा,सतीश यादव,अक्षय यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। गौरतलब हो की महंगाई से जूझ रही आम जनता पर आर्थिक बोझ बढऩे वाला है।
डीजल पेट्रोल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर बस एसोसिएशन की हड़ताल पर 10 प्रतिशत तक किराया बढ़ाने सरकार तैयार है। एसोसिएशन का दावा है कि इस संबंध में जल्द ही सरकार अधिसूचना जारी करने वाली है। इसके बाद बसों के वर्तमान किराए में 10 प्रतिशत वृद्धि हो जाएगी। लगातार डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमत को लेकर बस एसोसिएशन किराया वृद्धि की मांग करता आ रहा है। इसे लेकर भारत मे जगह जगह बस संचालकों ने एक दिवसीय हड़ताल की थी। इसके बाद सरकार ने 10 प्रतिशत तक किराया बढ़ाने का आश्वासन दिया है। इससे पहले 2015 में सरकार ने बसों का किराया बढ़ाया था। सरकार की ओर से अधिसूचना जारी होने के बाद जल्द बसों का नया किराया भी लागू होगा।