ट्रोल ब्रिगेड पड़ी सुषमा स्वराज के पीछे, बोले कवि संपत सरल, 'अगर गौरी लंकेश को गालियां देने वालो को डांट दिया होता तो आज सुष्मा जी को गाली नहीं मिलतीं'
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय विदेश मंत्री सोशल मीडिया पर हिन्दुवादियों के निशान पर आ गई हैं। सुष्मा स्वराज पर आरोप है कि उन्होंने लखनऊ के उस पासपोर्ट अधिकारी का तबादला कराया है जिसने हिन्दू लड़की को मुस्लिम युवक से शादी करने पर फटकार लगाई थी। बता दें कि लखनऊ निवासी तन्वी सेठ ने अनस नाम के युवक से 2007 में शादी की थी, तन्वी उर्फ सादिया सिद्दीकी का आरोप है कि जब पासपोर्ट बनवाने के लिये अपने कागजात लेकर पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा के पास गईं तो वे उसके नाम के साथ उसके पति का नाम देखकर बुरी तरह नाराज हो गये।
ये जरूरी नहीं कि ट्विटर पर गाली देने वाले हर व्यक्ति को pm मोदी ही फॉलो करें, जो इनसे रह जाते हैं उन्हें पीयूष गोयल जी फॉलो कर लेते हैं।
— Sampat Saral (@Sampat_Saral) June 6, 2018
तन्वी ने आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके पति को धर्मपरिवर्तन करने को लेकर दबाव बनाया था। तन्वी ने ट्वीटर पर इसकी शिकायक केन्द्रीय विदेश मंत्री सुष्मा स्वराज से कर दी थी। जिसके बाद उस अधिकारी का तबादला कर दिया गया और 24 घंटे के भीतर ही तन्वी का पासपोर्ट बनाकर दे दिया गया।
@SushmaSwaraj मैडम हम आपका बहुत आदर करते हैं लेकिन उसका मतलब यह नहीं क्या आप की गलत नीतियों का भी समर्थन करते रहें एक फर्जी पासपोर्ट कैसे 1 घंटे के अंदर मिल सकता है फर्जी सादिया खान उर्फ तन्वी सेठ उस अधिकारी का क्या कसूर था उसने तो अपना कर्तव्य निभाया मुस्लिम तुष्टिकरण की हद
— राजपूत विपुल सिंह 🚩🚩 (@RoyalVipulRajp1) June 23, 2018
पासपोर्ट मिल जाने के बाद तन्वी सेठ ने कहा था, "हम आशा करते हैं कि किसी और के साथ ऐसा न हो. हमारी शादी को 11 साल हो गए और हमें कभी ऐसे हालात का सामना नहीं करना पड़ा. बाद में अधिकारियों ने माफ़ी मांगी और हमारा पासपोर्ट जारी कर दिया."
मैंने भी बहुत लंबे समय तक वीजा माता को ट्विटर पर फॉलो किया है... मुझे याद नहीं पड़ता कि किसी हिन्दू के ट्वीट पर उन्होंने उसकी कभी कोई समस्या सुलझाई हो... लेकिन मुस्लिम चाहे वह पाकिस्तान का मरीज हो और ट्विटर पर वीजा मांग ले तो, वीजा माता हाजिर...
— Arnab Goswami (@singhhsaaheb) June 23, 2018
2B Cntd👇 pic.twitter.com/MVQQueZE1r
क्या बोले संपत सरल
सुष्मा स्वराज को मिलने वाली गालियों और आरोपों को लेकर हिन्दी के वरिष्ठ व्यंग कवि संपत सरल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि गौरी लंकेश की हत्या पर जो लोग खुश थे और गालियाँ दे रहे थे उनको मोदीजी फॉलो करते हैं,अगर मोदीजी ने उसी समय डांट दिया होता तो आज सुषमा जी को गालियाँ नहीं मिलती। राहत इंदौरी जी ने ठीक कहा है- तुम ने ख़ुद ही सर चढ़ाई थी सो अब चक्खो मज़ा, मैं न कहता था कि दुनिया दर्द-ए-सर हो जाएगी। संपत सरल ने अपनी चिरपरिच शैली में एक और ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि ये जरूरी नहीं कि ट्विटर पर गाली देने वाले हर व्यक्ति को पीएम मोदी ही फॉलो करें, जो इनसे रह जाते हैं उन्हें पीयूष गोयल जी फॉलो कर लेते हैं।
गौरी लंकेश की हत्या पर जो लोग खुश थे और गालियाँ दे रहे थे उनको मोदीजी फॉलो करते हैं,अगर मोदीजी ने उसी समय डांट दिया होता तो आज सुषमा जी को गालियाँ नहीं मिलती। @rahatindori जी ने ठीक कहा है-
— Sampat Saral (@Sampat_Saral) June 25, 2018
तुम ने ख़ुद ही सर चढ़ाई थी सो अब चक्खो मज़ा,
मैं न कहता था कि दुनिया दर्द-ए-सर हो जाएगी।