नई दिल्ली: शहर के नरेला इलाके में नौ वर्षीय एक बच्ची से कथित बलात्कार के मामले में 70 वर्षीय एक मदरसा शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नौ वर्षीय लड़की को रोहिणी के बीआर अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत स्थिर है। घटना गत रविवार को हुई।
मदरसे में पढ़ाता था आरोपी
आरोपी ने लड़की को धमकी देकर कहा था कि वह घटना के बारे में किसी को नहीं बताए। हालांकि, मामला उस समय प्रकाश में आया जब लड़की के बीमार पडऩे पर उसके मां-बाप उसे अस्पताल ले गए। इस संबंध में नरेला थाने में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान जाकिर हुसैन के रूप में हुई है। वह नरेला में एक मलिन बस्ती स्थित मदरसे में पढ़ाता है।