उत्तर प्रदेश: शिवपाल यादव हुए भावुक, भाई मुलायम सिंह और भतीजे अखिलेश को दिया यह ऑफर, सपाइयों में ख़ुशी की लहर

Update: 2018-05-24 07:48 GMT

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव ने भावुक होकर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के लिए ये बात कही है. शिवपाल यादव ने अपने बड़े भाई और पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव से सरकारी घर खाली करने की दशा में अपने घर में रहने की अपील की है. इस संबंध में शिवपाल यादव ने कल मुलायम सिंह से मुलाकात भी की.


एसपी नेता सीपी राय के मुताबिक शिवपाल ने कहा है कि नेताजी और वह पहले भी एक ही घर में रहते थे. शिवपाल यादव ने यह भी कहा कि अखिलेश भी अगर चाचा मानते हैं, तो वह भी उनके घर में रह सकते हैं.बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अनुरोध पर अभी राज्य संपत्ति विभाग विचार कर ही रहा था कि अब उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने भी अपना बंगला खाली करने के लिए दो वर्ष का समय मांगा है. इस बारे में उन्होंने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से एक पत्र बुधवार को राज्य संपत्ति विभाग को भिजवा दिया है.

Similar News