इस राज्य बीजेपी का सूपड़ा साफ, कांग्रेस ने जीती 7 में से 6 सीटें

Update: 2018-07-23 11:27 GMT

मध्य प्रदेश में ऐन विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को करारा झटका लगा है, और साफ हो गया है कि उसकी जमीन खिसक चुकी है। पचमढ़ी पालिका परिषद के चुनावों में कांग्रेस ने 23 साल बाद 7 में से 6 सीटें जीत ली है। जबकि बीजेपी के हिस्से सिर्फ एक सीट ही आई है।विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुए पचमढ़ी पालिका परिषद के चुनाव के नतीजों से बीजेपी के लिए बुरी खबर आई है।पचमढ़ी छावनी परिषद में रविवार को हुए चुनाव में सभी 7 वार्डों के लिए चुनाव हुआ, जिनके नतीजे देर रात आए।



नतीजों के मुताबिक कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि सिर्फ एक सीट बीजेपी समर्थित उम्मीदवार जीत सका। यहां दो साल पहले चुनाव हुए थे। तब से सेना की समिति ही छावनी परिषद का संचालन कर रही थी। छावनी परिषद में अध्यक्ष सेना के पदेन अधिकारी होते हैं। 17 मई 2015 को हुए पिछले चुनाव में बीजेपी ने पांच वार्डों में जीत हासिल की थी। जबकि कांग्रेस दो वार्डों में जीती थी। लेकिन इस बार के चुनाव नतीजे बीजेपी को चिंता में डाल दिया है क्योंकि बीजेपी के तमाम नेताओँ ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी।

Similar News