लखनऊ: विवाहिता के साथ गैंगरेप हुआ, वो पुलिस के पास पहुंची तो उसे भगा दिया गया. कोर्ट के माध्यम से केस दर्ज हुआ लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. पीड़िता अपनी शिकायत लेकर सीएम से मिलने पहुंची लेकिन मुलाकात नहीं हुई. सिस्टम से त्रस्त पीड़िता ने आखिरकार सीएम आवास के बाहर खुद को आग लगा ली. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को दुष्कर्म पीड़ित एक महिला ने मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया. महिला का आरोप है कि उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है और पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने में आनाकानी कर रही है. पीड़ित महिला को लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल पहुंची पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता के मुताबिक, 2017 में उसके साथ कुछ लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. इसकी शिकायत उसने थाने में की थी लेकिन पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर जांच शुरू नहीं की और मामले को दबाने का प्रयास किया. उसका आरोप है कि आला अधिकारियों ने जब उसकी बात नहीं सुनी तो उसने परेशान होकर कालीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के पास पहुंच कर आत्मदाह का प्रयास किया. आवास पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने महिला को बचाकर सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया.
डाक्टरों ने कहा कि महिला को 45 फीसदी जली हुई अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. महिला की हालत को चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक मामले में दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.