नई दिल्ली. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार सुबह आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कश्मीर चीफ अबु दुजाना मारा गया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों को पुलवामा के हकरीपुरा गांव में आतंकियों के मौजूद होने की खुफिया जानकारी मिली थी जिसके बाद उन्होंने यह कार्रवाई की. ज्ञात हो कि सेना को अबु दुजाना की काफी लंबे समय से तलाश थी. दुजाना को उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले और पंपोर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है.
जानिए कौन था अबु दुजाना:
दुजाना लश्कर कमांडर अबू कासिम के मारे जाने के बाद आतंकी संगठन का टॉप कमांडर बन गया था.
वो सात साल से कश्मीर में सक्रिय था और उस पर 8 लाख का इनाम था.
दुजाना पहले कई बार सुरक्षा बलों चकमा देकर भाग चुका था.
19 जुलाई को भी सेना ने अबु दुजाना को घेरा था, अबु दुजाना को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था, मगर दुजाना चकमा देकर फरार हो गया था.
इसी साल के मई महीने में भी दुजाना को इसी गांव में सेना ने घेर लिया था मगर गांव वालों ने पत्थरबाजी कर उसे भागने में मदद की थी. दुजाना को उधमपुर में बीएसएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले और पंपोर आतंकी हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है.
दुजाना की हाल ही में शादी हुई थी.