CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान, बताया कब लागू होगा CAA
जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) से पहले एक बार फिर नागरिका संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर बहस शुरू हो गई है।
जनशक्ति। कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शनकारी आज 26वें दिन भी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसानों और सरकार के बीच अब तक 5 से 6 स्तर की बात हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। वहीं इसी बीच गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) 2 दिन के बंगाल दौरे पर थे। जिसमें उन्होंने ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला और कई अहम बातें भी कही।
जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) से पहले एक बार फिर नागरिका संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर बहस शुरू हो गई है। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान के बाद फिर नागरिका संशोधन कानून पर विचार किया जाएगा। गृह मंत्री ने कहा कि 'कोरोना महामारी की वजह से कई काम रूके हुए हैं। सीएए के नियम बनने अभी बाकी हैं। वैक्सीन देने का काम शुरू होने और कोरोना की चेन टूटने के बाद इस पर विचार किया जाएगा'।
बंगाल दौर के दूसरे दिन रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, "संशोधित नागरिकता कानून के नियम तैयार किए जाने बाकी हैं क्योंकि कोरोनावायरस के कारण काफी बड़ी प्रक्रिया अभी पूरी नहीं हुई है, जितनी जल्दी टीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा और कोरोना की चेन टूटेगी, हम इस पर विचार करेंगे"।
बता दें कि पश्चिम बंगाल में अपने दो दिन के दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने बीरभूम और बोलपुर में रोड शो भी किया। रोड शो के दौरान उमड़ी भीड़ को देखकर उन्होंने कहा कि इतनी भीड़ उन्होंने कभी नहीं देखी है। बंगाल की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंन टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को यहां की 10 करोड़ जनता की चिंता नहीं है, उन्हें तो बस अपने भतीजे की चिंता है।