Mahhi Vij Hot Sexy Video Photos:माही विज की कातिलाना अदाओं ने किया फैंस को मदहोश

Mahhi Vij Hot Sexy Video Photos: एक्ट्रेस माही विज की इन दिनों एक फोटो काफी वायरल हो रही है. जिसकी वजह से एक्ट्रेस खासा सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल यह फोटो माही विज ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर किया है और इस फोटो में माही विज काफी हॉट लग रही है.;

Update: 2020-12-13 12:01 GMT

Mahhi Vij Hot Sexy Video Photos:माही विज की कातिलाना अदाओं ने किया फैंस को मदहोश, फोटो जबरदस्त हो रही है वायरल

Mahhi Vij Hot Sexy Video Photos: माही विज हॉट, बोल्ड और सेक्सी एक्ट्रेस और मॉडल हैं. माही ने टीवी शो के अलावा फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. माही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और अक्सर अपनी हॉट, बोल्ड और सेक्सी फोटो शेयर करती रहती हैं. माही की फोटो को काफी पसंद किया जाता है. माही विज देखने में काफी खूबसूरत हैं. माही विज अपनी एक्टिंग के अलावा अपने बोल्ड अंदाज के लिए भी सुर्खियों में बनी रहती हैं.

सोशल मीडिया पर माही खासा एक्टिव रहती हैं. वहीं फैंस को उनके नए-नए अवतार देखने को भी मिलते रहते है. हमेशा ही अपने हॉट लुक से धमाल मचाने वाली माही विज फैंस को खुश करने में कभी पीछे नहीं हटती. इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब तक उनके हॉट अवतार काफी पसंद किए जाते हैं. इतना ही नहीं माही कुछ समय से सोशल मीडिया पर फैंस के बीच काफी एक्टिव रहती है और अपनी हॉट सेक्सी फोटो वीडियो साझा करती रहती है.

माही की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म 1 अप्रैल 1982 को दिल्ली में हुआ था. माही ने अपनी पढाई दिल्ली से ही पूरी की है. माही ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. माही ने साल 2004 में मलयालम फिल्म अपरचितम में नजर आ चुकी हैं. माही ने टीवी शो अकेला से साल 2007 में डेब्यू किया था. माही कई म्यूजिक एल्बम में भी काम कर चुकी हैं लेकिन माही को असली पहचान कलर्स के शो लागी तुझसे लगन मिली थी. टीवी शो के अलावा माही रिएलिटी शो नच बलिये, झलक दिखला जा और खतरों के खिलाड़ी जैसे शो में भी नजर आ चुकी हैं.

Full View
Full View

Full ViewFull View

Full View

Full View

Full View
Tags:    

Similar News