पासवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा , दामाद ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी का काफिला रोका , किया हंगामा
पटना प्रशासन और एयरपोर्ट प्रबंधन ने राम विलास पासवान के बेटी-दामाद को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी। दोनों काफी नाराज हो गए।
पटना। बिहार की राजनीति में बड़ा नाम रहे लोक जनशक्ति पार्टी के दिग्गज राम विलास पासवान का पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम पटना पहुंच गया । उनके पार्थिव शरीर के पटना पहुंचने की खबर पाते ही भारी संख्या में समर्थक और पार्टी के नेताओं समेत अन्य दलों के नेता एयरपोर्ट पर पहुंचे , जिसके चलते वहां भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान एयरपोर्ट पर पासवान के दामाद अनिल साधु और बेटी ने एयरपोर्ट पर जाने की कोशिश की तो उन्हें रोक दिया गया । इसके बाद अनिल साधु ने वहां जमकर हंगामा किया । इतना ही नहीं वहां से गुजर रहे डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के काफिले को भी रोक दिया ।
स्टेट हैंगर गेट पर हंगामा
असल में अपने नेता के पार्थिव शरीर के एयरपोर्ट पहुंचने पर वहां भारी संख्या में भीड़ उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंच गई । इस दौरान भारी भीड़ होने पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया । इस सबके बीच एयरपोर्ट के भीतर जाने के लिए पहुंचे पासवान के दामाद अनिल साधु और उनकी बेटी को अंदर जाने से रोका । इस पर साधु बिफर गए और उन्होंने स्टेट हैंगर गेट पर हंगामा शुरू कर दिया । इस दौरान ही वहां से गुजर रहे डिप्टी सीएम सुशील मोदी के काफिले को भी उन्होंने रोक दिया । हालांकि उन्हें वहां शांत करवाया गया ।
विधानसभा ले जाया जाएगा पार्थिव शरीर
विदित हो कि पटना एयरपोर्ट से अब पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए विधानसभा में रखा जाएगा । इसके बाद उनके शव को उनके पार्टी मुख्यालय ले जाया जाएगा , जहां आम आदमी के अंतिम दर्शनों के लिए कुछ समय पार्थिव शरीर को रखा जाएगा।
गंगा किनारे 10 बजे होगा अंतिम संस्कार
इस सबके बाद सुबह 10 बजे गंगा किनारे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा । खबर है कि मोदी कैबिनेट की ओर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अंतिम संस्कार में मौजूद रहेंगे । उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा ।