बिहार चुनाव 2020: BJP में बग़ावत, 9 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला, ये है पूरा मामला

बीजेपी की सहयोगी जनता दल युनाइटेड (JDU) ने बागी नेताओं पर हुई कार्रवाई का स्वागत किया है. पार्टी के नेता और बिहार सरकार में मंत्री संजय झा ने इसे बीजेपी का अच्छा कदम बताते हुए कहा कि जो बागी चुनाव मैदान के उतर कर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे थे, इस कार्रवाई कि बाद मैसेज साफ हो जाएगा;

Update: 2020-10-12 17:15 GMT

पटना. बीजेपी ने बिहार इकाई (Bihar BJP) के अपने नौ बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है. इन सभी पर एनडीए (NDA) प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव (Bihar Assembly election 2020) लड़ने के मामले में कार्रवाई की गई है. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल (Bihar BJP President Sanjay Jaiswal) ने पार्टी ने इन नौ बागी नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है. सोमवार की शाम बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी संजय मयूख (Sanjay Mayukh) ने इन बागियों के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी.

बीजेपी ने जिन नौ बागी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की है उनके नाम हैं- राजेंद्र सिंह, रामेश्वर चौरसिया, उषा विद्यार्थी, रविंद्र यादव, श्वेता सिंह, इंदु कश्यप, अनिल कुमार, मृणाल शेखर और अजय प्रताप. बीजेपी के इन नौ बागी नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया

  • राजेंद्र सिंह, रोहतास
  • रामेश्वर चौरसिया, रोहतास
  • उषा विद्यार्थी, पटना ग्रामीण
  • रविंद्र यादव, झाझा
  • श्वेता सिंह, भोजपुर
  • इंदु कश्यप, जहानाबाद
  • अनिल कुमार, पटना ग्रामीण
  • मृणाल शेखर
  • और अजय प्रताप, जमुई

JDU ने बीजेपी के कार्रवाई भरे कदम का स्वागत किया

बीजेपी की सहयोगी जनता दल युनाइटेड (JDU) ने बागी नेताओं पर हुई कार्रवाई का स्वागत किया है. जेडीयू के नेता आरसीपी सिंह ने कहा कि हमारा गठबंधन चार दलों का है इसके बाहर जो भी लोग चुनाव लड़ रहे है उसका कोई मतलब नहीं था. इनके विरुद्ध जो कार्रवाई हुई है वो बेहतर है. वहीं एक और जेडीयू नेता और मंत्री संजय झा ने इसे बीजेपी का अच्छा कदम बताते हुए कहा कि जो बागी चुनाव मैदान के उतर कर भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे थे, इस कार्रवाई कि बाद मैसेज साफ हो जाएगा. झा ने कहा कि बिहार में एनडीए गठबंधन इस बार वर्ष 2010 से भी बेहतर परिणाम लाएगा.

बिहार में बीजेपी 112 और जेडीयू 115 सीटों पर लड़ रहे चुनाव

बता दें कि बिहार में बीजेपी सीटों पर 112 चुनाव लड़ रही है वहीं उसकी सहयोगी जेडीयू 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने अपने कोटे से मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को नौ सीटें दी हैं जबकि जेडीयू ने भी जीतन राम मांझी की हिंदुस्तानी आवाम पार्टी को अपने खाते से सात सीटें दी हैं.

बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है. इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

Tags:    

Similar News