तेज प्रताप यादव ने बीजेपी-जेडीयू पर साधा निशाना, कहा-बेईमान जनादेश लूटेरों को बिहार से भगाना है
बता दें कि आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बेईमान जनादेश लूटेरों को बिहार से भगाना है और मुज़फ्फरपुर बालिका गृह कांड से कलंकित बिहार को बचाना है. हैश टैग Boycott_BJP_JDU. वैसे तेज प्रताप इस बार अपनी मौजूदा विधानसभा क्षेत्र महुआ की बजाय हसनपुर से चुनाव मैदान में हैं. जानकारी के अनुसार वे मंगलवार को यहां से पर्चा दाखिल करने वाले हैं.
पटना, 12 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Bihar Assembly Election 2020) के मद्देनजर सभी नेता अपनी तरफ से वोटरों को अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. राज्य का यह चुनाव कई मायनों को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के लिए खास है. इस चुनाव में दोनों की साख दांव पर लगी हुई है. इसी बीच आरजेडी सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने बीजेपी-जेडीयू (BJP-JDU) गठबंधन पर हमला बोला है. उन्होंने मुज़फ्फरपुर बालिका गृह कांड को लेकर दोनों पर निशाना साधा है.
बता दें कि आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बेईमान जनादेश लूटेरों को बिहार से भगाना है और मुज़फ्फरपुर बालिका गृह कांड से कलंकित बिहार को बचाना है. हैश टैग Boycott_BJP_JDU. वैसे तेज प्रताप इस बार अपनी मौजूदा विधानसभा क्षेत्र महुआ की बजाय हसनपुर से चुनाव मैदान में हैं. जानकारी के अनुसार वे मंगलवार को यहां से पर्चा दाखिल करने वाले हैं.
बेईमान जनादेश लूटेरों को बिहार से भगाना है और मुज़फ्फरपुर बालिका गृह कांड से कलंकित बिहार को बचाना है।#Boycott_BJP_JDU
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) October 12, 2020
वहीं दूसरी तरफ आरजेडी नेता और महागठबंधन की तरफ से सीएम का चेहरा तेजस्वी यादव के बारें में खबर है कि वे 14 अक्टूबर यानि बुधवार को राघोपुर से पर्चा दाखिल करने वाले हैं. पिछले विधानसभा का चुनाव आरजेडी-जेडीयू ने मिलकर एक साथ लड़ा था. यही कारण है कि तेज प्रताप आसानी से महुआ सीट से चुनाव जीत गए थे. लेकिन इस बार राजनीतिक समीकरण वैसे नहीं हैं.