बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को दिल्ली में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर शोड शो किया. दिल्ली के बुराड़ी इलाके में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में सड़क और पेयजल जैसी बुनियादी समस्याओं के समधान के लिए सात निश्यच की तरह योजना बनानी होगी. बिहार के गांवों में भी दिल्ली से बेहतर बुनियादी सुविधाएं हैं. गांवों में पक्की गली-नाली बनने से लोगों के चेहरे पर खुशी देखते ही बन रही है.
उन्होंने कहा कि दिल्लीवासियों ने जिन लोगों ने एमसीडी चलाने की जिम्मेदारी सौंपी उन्होंने ठीक से काम नहीं किया. नतीजा सबसे सामने हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की तर्ज पर पूरे देश में शराबबंदी की मांग की है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी हिम्मत की बात हैं. बिहार ने करके दिखा दिया है. दूसरे राज्य में इसे लागू करें. अगर कोई राज्य सरकार सोच रही है कि शराबबंदी के बाद राजस्व की कमी होगी,तो यह बात गलत है.
सीएम ने कहा कि शराबबंदी के बाद क्षी 2016-17 में उतनी आमदनी हुई है जितनी शराब बिक्की के समय 2015-16 में हुई थी.