आम आदमी पार्टी को दिल्ली में 2 साल से अधिक हो गए हैं. इनकी सरकार जिन प्रवासियों की वोट की वजह से बनी थी वो आज खुद को इस सरकार में हासिए पर महसूस कर रहे हैं. 'आप' को जो वोट मिला था उसमें ऑटो और रेहड़ी-पटरी वालों की संख्या अधिक थी. 'आप' ने तो उनकी ऑटो तक का उपयोग कर लिया, लेकिन वो भी आज खुद को इस सरकार में ठगा महसूस कर रहे हैं. यह कहना है जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय महासचिव और दिल्ली प्रभारी संजय झा का.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली जदयू बिहार से बाहर पार्टी के विस्तार की मकसद के साथ दिल्ली में अपनी पैठ बनाने के लिए एमसीडी चुनाव में दांव आजमा रही है. जदयू ने दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल वोटर को ध्यान में रखते हुए पार्टी के महासचिव संजय झा को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है.
जदयू महासचिव ने कहा कि, 'भारतीय लोकतंत्र में आम आदमी पार्टी सर्वाधिक विफल सरकार का उदाहरण पेश कर चुकी है. दिल्ली में रहने वाले गरीब और प्रवासी आज जदयू को विकल्प के तौर पर देख रहे हैं.' साथ ही उन्होंने कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आम आदमी पार्टी को जो हश्र गोवा में हुआ वो दिल्ली में भी दोहराया जाएगा.
जदयू महासचिव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, 'बीजेपी एमसीडी चुनाव में सभी वर्तमान पार्षदों का टिकट काट रही है, लेकिन उन्हें हिसाब तो देना होगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मूहिम का अगर हश्र देखना है तो बीजेपी पार्षदों को मुहल्लों में जाकर देखा जा सकता है. अगर उनके मुहल्लों में कुड़े का अंबार हो तो बचे हुए में क्या होल होगा वो अंदाजा लगाया जा सकता है. दिल्ली एमसीडी भ्रष्टाचार के लिए मशहूर हो चुकी है.'
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या प्रकाश पर्व का फायदा जदयू के एमसीडी चुनाव में मिलेगी तो उन्होंने कहा कि, 'नीतीश कुमार ने बिहार में जो ऐतिहासिक और सफल प्रकाश पर्व का आयोजन कराया था वो किसी राजनीतिक मकसद के लिए नहीं था. लेकिन मैं यह देख रहा हूं कि नीतीश कुमार के प्रति सिख समुदाय के लोगों में एक विश्वास उत्पन्न हुआ है जो निश्चित तौर पर हमारे लिए काफी सकारात्मक रहेगी.'