यूपी में योगी सरकार के बीस दिनों के बाद प्रशासन में बड़े फेरबदल की तैयारी है। इसे दिल्ली में यूपी के सीएम आदित्यनाथ व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मुलाकात से जोड़कर देखा जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार प्रदेश में लगभग 200 अफसरों के तबादले की सूची तैयार हो गई है, साथ ही प्रदेश के नए डीजीपी व मुख्य सचिव के नाम पर भी सहमति बन गई है।
गौरतलब है कि नई सरकार के आने के बाद भी प्रदेश की प्रशासनिक मशीनरी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
वहीं, केंद्र के कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय द्वारा तय प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूपी के 47 आईएएस अफसर भाग लेंगे, जिससे 29 जिलों के डीएम की कुसी खाली हो जाएगी।
ऐसे में प्रशासन में बड़े फेरबदल पर पहले से अटकलें लग रही हैं।