पहलू खान के हत्यारों में आरएसएस और एबीवीपी के पदाधिकारी शामिल: इंटलिजेंस रिपोर्ट

Update: 2017-04-11 08:42 GMT

राजस्थान: अलवर में बीते दिनों गौरक्षा की आड़ में कथित गौरक्षकों द्वारा गाय व्यापारियों को मारा-पीटा गया। जिसमें पहलू खान नाम के मुस्लिम शख्स की मौत हो गई।
इस मामले में सभी आरोपियों की तस्वीरें सामने आई हैं। स्टेट इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक सभी आरोपी हिंदूवादी संगठनों से जुड़े हुए हैं।


आजतक की खबर के मुताबिक, ये रिपोर्ट राजस्थान सरकार को इन आरोपियों की तस्वीरों नाम और हिंदूवादी संगठनों में उनके पद की जानकारी देते हुए भेज दी है। ये सब लोग आरएसएस, हिंदू जागरण मंच और गो सेवा समीति के साथ जुड़े हुए हैं। जबकि राजस्थान सरकार ने इस घटना को आम जनता का गुस्सा बताया था।


रिपोर्ट के मुताबिक, मारपीट करने वालों में आरएसएस के संभाग प्रभारी नवीन शर्मा, हिंदू जागरण मंच के कस्बा प्रमुख हुकुमचंद यादव, गो सेवा समीति के अध्यक्ष सुधीर यादव, एबीवीपी के जिला संयोजक ओम यादव और सह जिला संयोजक राहुल सैनी और मानव जागृति मंच के जगमाल सिंह थे।


इस घटना को १० दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक इनमें से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस पर इनकी गिरफ्तारी न करने को लेकर बीजेपी के नेताओं द्वारा दबाब बनाया जा रहा है।

Similar News