Mission 2022 की तैयारी में जुटी समाजवादी सेना, सपा से टिकट के दावेदार आज से कर सकेंगे यहाँ आवेदन

अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट कर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के बायोडाटा मांगा है. इच्छुक उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित मुख्यालय पर अपना बायोडाटा जमा कर सकते हैं. 19 अक्टूबर से 26 जनवरी के बीच ये आवेदन लिए जाएंगे.;

Update: 2020-10-19 17:51 GMT

लखनऊ : यूपी के पूर्व सीएम व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को ट्वीट कर 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के बायोडाटा मांगा है. इच्छुक उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के लखनऊ स्थित मुख्यालय पर अपना बायोडाटा जमा कर सकते हैं. 19 अक्टूबर से 26 जनवरी के बीच ये आवेदन लिए जाएंगे.

अखिलेश ने ट्वीट कर कहा- समाजवादी पार्टी 2022 के चुनावों के लिए,वर्तमान विधायकों व उपचुनाव के उम्मीदवारों की सीटों को छोड़कर, अन्य सभी विधानसभा की सीटों के चुनाव के लिए ही आवेदन आमंत्रित कर रही है. आइये उप्र के जनहितकारी चतुर्दिक विकास के लिए एकजुट हो जाएं!#सपा_का_काम_जनता_के_नाम.

समाजवादी पार्टी से जुड़े सूत्रों की मानें तो पार्टी चुनाव से एक साल पहले ही हर सीट पर 3 या 4 दावेदार की लिस्ट तैयार करना चाहती है, जिसके बाद उनमें से एक को चुना जाएगा. इस बार पार्टी आखिरी मौके पर टिकट बंटवारे के बजाए कुछ महीने पहले से ही टिकट फाइनल कर देगी, ताकि कैंडिडेट्स को चुनाव की तैयारी का पूरा मौका मिले. साथ ही पार्टी युवा प्रत्याशियों को तवज्जो देगी.

समाजवादी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, 'इस बार 30 से 45 साल के बीच अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ते दिखेंगे. अखिलेश जी का विजन हमेशा से युवाओ को आगे बढ़ाने का रहा है. ऐसे में युवा उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.'

26 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी ने मिशन 2022 की तैयारियां तेज कर दी हैं. अब चुनाव में लगभग 14-15 महीने का ही समय बचा है. ऐसे में पार्टी ने संगठन के साथ ही विधानसभावार चेहरों के चयन की कवायद भी शुरू कर दी है. दिप्रिंट से बातचीत में चौधरी ने कहा- टिकट के लिए दावेदारी जता रहे कार्यकर्ताओं को पार्टी कार्यालय में अपना बॉयोडेटा जमा करने को कहा है. इसके बाद उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. वैसे तो अखिलेश जी का ट्वीट कार्यकर्ताओं के लिए है लेकिन अगर दूसरे दल का कोई नेता चुनाव लड़ना का इच्छुक है तो उसे पहले सपा जॉइन करनी होगी जिसके बाद वह इस प्रकिया के तहत बायोडाटा भेज सकता है. 'जिताऊ और टिकाऊ' ये मापदंड टिकट बंटवारे में हमेशा रहता है.

राजेंद्र चौधरी के मुताबिक, सपा अपने कार्यकर्ताओं को लड़ाने में यकीन रखती है. ये आवेदन प्रकिया पूरी तरह से पार्दशिता के साथ की जाएगी.हर सीट का अलग समीकरण होता है. उसके हिसाब से प्रत्याशी का चुनाव होगा. पार्टी के कार्यकर्ता भी इसको लेकर काफी उत्साहित हैं.

मौजूदा विधायकों के टिकट सुरक्षित

अखिलेश के ट्वीट से ये भी संकेत मिले हैं कि मौजूदा विधायकों के टिकट सुरक्षित रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी की ओर से कहा है कि जहां पर पार्टी का मौजूदा विधायक है, उन सीटों पर प्रत्याशियों के लिए आवेदन नहीं लिया जाएगा. वहीं उपचुनाव वाली सीटों पर भी फिलहाल दावेदारी पर रोक रहेगी. आगामी 3 नवंबर को यूपी में 7 सीटों पर उपचुनाव है. फिलहाल यूपी में समाजवादी पार्टी के फिलहाल 54 विधायक हैं. बता दें कि पिछले दिनों कांग्रेस ने भी चुनाव से लगभग एक साल पहले उम्मीदवार शाॅर्टलिस्ट करने की घोषणा की थी. अब समाजवादी पार्टी भी इसी पैटर्न पर उम्मीदवार की सूची तैयार करेगी.

Tags:    

Similar News