लालू का बड़ा हमला: भाजपा-आरएसएस को महिला विरोधी बता, खुद को सच्चा हिंदू कहा
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आरएसएस पर एक बार फिर निशाना साधा है। लालू ने भाजपा और आरएसएस को महिला विरोधी बताते हुए खुद को सच्चा हिंदू बताया।
लालू ने कहा कि भाजपा वाले भगवान राम को तो मानते हैं लेकिन मां सीता का नाम नहीं लेते।लालू यावद ने ट्वीट कर लिखा, "हम सच्चे हिंदू हैं। हिंदू धर्म की शिक्षाओं के अनुसार हम सबों का सम्मान करते हैं, सबों को प्रेम करते हैं, सबको साथ लेकर चलते हैं। गरीब का भला चाहते हैं।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
हम सच्चे हिंदू है।हिंदू धर्म की शिक्षाओं अनुसार हम सबों का सम्मान करते है,सबों को प्रेम करते है,सबक़ो साथ लेकर चलते है,ग़रीब का भला चाहते है
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 2, 2017इसके बाद उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, "हम सीता-राम, सीता-राम करते हैं और बीजेपी जय श्रीराम। बीजेपी/आरएसएस महिला विरोधी है। इसलिए माता सीता को छोड़ देती है। सीता है तो राम है, राम है तो सीता।"
हम "सीता-राम,सीता-राम" करते है और BJP जय श्रीराम।BJP/RSS महिला विरोधी है इसलिए "माता सीता" को छोड़ देती है।सीता है तो राम है,राम है तो सीता
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) May 2, 2017ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
आप को बता दें कि मोदी सरकार महिलाओं को अपने पक्ष में करने के लिए योजनाएं शुरू कर रही है। यूपी चुनाव के दौरान विज्ञापनों में भी बाजपा ने महिलाओं को केंद्र में रखा था और उज्जवल योजना खुब प्रचारित किया था।वहीं, दूसरी तरफ मुस्लिम महिलाओं को अपने पक्ष में करने के लिए भी लगतार तीन तलाक का मुद्दा उठा रही है। दरअसल, इसी को ध्यान में रखते हुए लालू यादव महिला समर्थक यह ट्वीट किया है।