कैमरे में कैद हुई भाजपा विधायक की गुंडागर्दी, टोल कर्मी को पीटा, पुलिस ने नहीं दर्ज की शिकायत
मुरादाबाद: यूपी में बीजेपी सरकार बनने के बाद से भाजपा नेताओं की गुंडागर्दी की ख़बरे लगातार आ रही हैं। सत्ता के नशे में चूर पार्टी कार्यकर्ताओं के दिल से कानून का खौफ ख़त्म होता दिखाई दे रहा है।
ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें
सीतापुर के विधायक राकेश राठौर ने भाजपा को कटघरे में ला खड़ा किया है। विधायक का टोल प्लाजा पर दबंगई दिखाते हुए एक वीडियो सामने आया है।
Full View
ख़बर के मुताबिक़, ये वीडियो मुरादाबाद-बरेली नेशनल हाइवे 24 पर बने फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा का है। जहाँ बीजेपी विधायक और उनके समर्थकों ने टोल प्लाजा कर्मियों के साथ बदसलूकी और मारपीट की।यही नहीं फिर उन्होंने बिना टैक्स दिए ही वहां से सारी गाड़ियां निकल जाने दी।
वीडियो से पता चलता है कि ये मामला सोमवार का है। जब पिटे टोल प्लाजा कर्मचारी पुलिस के पास गए तो ऊपर से दबाब के चलते पुलिस वालों ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया।