उत्तर प्रदेश में जंगल राज: महिला ग्राम प्रधान के घर में किया पथराव, मारपीट करते हुए फाड़ दिए कपड़े

बागपत में दबंगों ने महिला ग्राम प्रधान के घर पर पथराव करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की. पुलिस का कहना है कि पांच आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है.

Update: 2020-10-10 17:53 GMT

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में महिलाओं खिलाफ होने वाले अपराध लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र के हरचंदपुर गांव का है जहां दबंगों ने पंचायत के बाद महिला ग्राम प्रधान के घर पर पथराव करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और छेड़छाड़ करते हुए मारपीट की. घटना के बाद प्रधान की ओर से पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

400 रुपए के लेनदेन को लेकर था विवाद

बागपत कोतवाली क्षेत्र के हरचंदपुर गांव में धारा सिंह और राशिद के बीच 400 रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था. महिला प्रधान के पति अय्यूब ने दोनों पक्षों को समझाकर झगड़ा शांत करा दिया था, लेकिन गांव के ही इकबाल ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए गांव में पंचायत बैठा दी और धारा सिंह के गांव से बहिष्कार की बात करने लगा. इसी दौरान महिला प्रधान का पति अय्यूब पंचायत में पहुंचा और इकबाल को समझाना चाहा. इकबाल नहीं माना तो अय्यूब वहां से चला गया.

घर पर किया पथराव

बाद में इकबाल और उसके ही परिवार के चार लोग महिला प्रधान के घर पथराव करते हुए अंदर घुस गए और महिला ग्राम प्रधान और दूसरी महिलाओं के साथ मारपीट करते हुए प्रधान के कपड़े फाड़ दिए और छेड़छाड़ भी की. आरोपियों ने महिला प्रधान को जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गए. मामले में इकबाल समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

दहशत में परिवार

घटना को लेकर महिला प्रधान और उसका परिवार दहशत में है. पुलिस का कहना है कि दो पक्षों के विवाद में पूर्व प्रधान इकबाल समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है, छेड़छाड़ की घटना से पुलिस पल्ला झाड़ रही है.

Tags:    

Similar News