UP फिर शर्मसार, बलिया में अपहरण कर किशोरी के साथ रेप, आरोपी युवक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले (Ballia District) के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी को अपहृत कर उसके साथ कथित बलात्कार (Rape) का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सिकंदरपुर पुलिस (Sikanderpur Police) चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने बताया कि सिकंदरपुर कस्बे से गत 30 सितंबर को 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण और कथित बलात्कार का आरोप आसिफ (23) नाम के युवक पर लगा है.;
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले (Ballia District) के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय किशोरी को अपहृत कर उसके साथ कथित बलात्कार (Rape) का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सिकंदरपुर पुलिस (Sikanderpur Police) चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने बताया कि सिकंदरपुर कस्बे से गत 30 सितंबर को 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण और कथित बलात्कार का आरोप आसिफ (23) नाम के युवक पर लगा है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह जिले के रसड़ा कस्बे के बस स्टैंड से पुलिस ने किशोरी को बरामद करने के साथ ही आरोपी आसिफ को गिरफ्तार कर लिया.
यादव ने बताया कि किशोरी के पिता की शिकायत पर सिकंदरपुर थाने में भारतीय दंड विधान की अपहरण, बलात्कार व जान से मारने की धमकी देने संबंधी अपराध की धाराओं व पॉस्को कानून की संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है तथा पुलिस ने किशोरी को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. वहीं, आरोपी को जेल भेज दिया है.
छेड़छाड़ से परेशान महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की
बता दें कि महाराजगंज में आज ही (Maharajganj) एक महिला के साथ छेड़खानी की खबर सामने आई थी. कहा जा रहा है कि छेड़छाड़ (Molestation) से परेशान महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की है. जानकारी के मुताबिक, महाराजगंज जिले में एक 22 वर्षीय महिला ने कथित रूप से अपनी कलाई काटकर आत्महत्या का प्रयास किया है. परिवार का दावा है कि उसने पड़ोसी परिवार के चार लड़कों द्वारा बार-बार छेड़छाड़ किये जाने से तंग आकर आत्महत्या का प्रयास किया है. हालांकि, पुलिस इसे दो परिवारों के बीच भूमि विवाद के चलते आत्महत्या के प्रयास का मामला बता रही है. पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि महिला का महाराजगंज में अस्पताल में इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
अपनी बेटी को मारकर खुद जेल चले जाएंगे
लड़की की मां ने हालांकि पुलिस के दावे को खारिज करते हुए पत्रकारों से कहा कि बार-बार छेड़छाड़ किये जाने से परेशान उसके पिता ने गुस्से में आकर कह दिया था कि वह अपनी बेटी को मारकर खुद जेल चले जाएंगे. पिता की इस बात से आहत होकर ही लड़की ने आत्महत्या का प्रयास किया. पीड़िता की मां ने बताया कि पिता की टिप्पणी को लेकर आहत उनकी बेटी ने बृहस्पतिवार को कलाई काट ली.
चार लड़कों ने उनकी बेटी के साथ छेड़खानी की थी
उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को चार लड़कों ने उनकी बेटी के साथ छेड़खानी की थी, जिसके बाद परिवार ने 18 अगस्त को पुलिस में शिकायत दी थी. इसके बाद 29 सितंबर को भी उसके साथ छेड़छाड़ हुई. महाराजगंज के पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने कहा, 'कोठीभरी थानांतर्गत दो परिवारों के बीच भूमि विवाद चल रहा है. 18 अगस्त को दो समूहों के बीच झड़प के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 151 के तहत मामला भी दर्ज किया जा चुका है.'