हाथरस केस: आरोपियों के पक्ष में 12 गांव के सवर्ण जाति के लोगों ने की पंचायत, CBI जांच की मांग
यूपी के हाथरस में दलित लड़की की मौत के मामले में अब आरोपियों को बचाने की कवायद शुरू हो गई है। युवती की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार को इस मामले में आरोपियों को न्याय दिलाने के लिए सवर्ण समाज के लोग की पंचायत बैठक हुई है। गांव बघना में हुई इस पंचायत में 12 गांवों के लोग जुटे। इस पंचायत में लोगों ने आरोपियों के पक्ष से मांग उठाई है कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए।;
हाथरस। यूपी के हाथरस में दलित लड़की की मौत के मामले में अब आरोपियों को बचाने की कवायद शुरू हो गई है। युवती की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार को इस मामले में आरोपियों को न्याय दिलाने के लिए सवर्ण समाज के लोग की पंचायत बैठक हुई है। गांव बघना में हुई इस पंचायत में 12 गांवों के लोग जुटे। इस पंचायत में लोगों ने आरोपियों के पक्ष से मांग उठाई है कि पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच की जाए।
हाथरस में पीड़िता के गांव बुलगड़ी से करीब 5 किलोमीटर दूर गांव बघना में सवर्ण समाज के लोगों की आज पंचायत बैठी। आरोपियों के समर्थन में सवर्ण समाज के लोग ने मांग की कि, आरोपी पक्ष और लड़की पक्ष के लोगों का नारको टेस्ट कराया जाए, जिससे हकीकत सामने आ सके और निर्दोषों को न्याय मिल सके। बैठक के बाद धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि एसआईटी जांच निष्पक्ष रूप से हो। यदि हमारे बच्चे दोषी हैं तो उन्हें सजा जरूर दी जाए। प्रदर्शनकारियों का यह भी कहना है कि मामले में कोई निर्दोष न फंसे और दोषी बचने ना पाए।
उनका कहना है कि मामले को कुछ राजनीतिक पार्टियां अपने स्वार्थ के लिए तूल दे रही हैं। लोगों का कहना है कि सच्चाई उजागर होनी चाहिए। पंचायत में शामिल हुए लोगों का दावा है कि, लड़की की मां और भाई से पूछताछ की जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी। जिन लड़कों को गिरफ्तार किया गया है वह उसे पानी पिला रहे थे और उल्टा ही उन पर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस मामले में जांच सही नहीं कर रही है। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। इन लोगों ने पुलिस जांच पर भरोसा जताया है।
घटना के बाद से ही दूसरा पक्ष खुद को निर्दोष बता रहा है और एकजुट भी होता जा रहा है। इस तरह की सुगबुगाहट आसपास के गांवों में भी देखी जा रही है। इसे लेकर क्षेत्र में तनाव भी बढ़ रहा है। वहीं भाजपा के पूर्व विधायक राजवीर सिंह पहलवान ने आरोप लगाया है कि लड़की को उसके भाई और मां ने ही मारा है। उनका कहना है कि चारों युवक निर्दोष हैं और उन्हें फंसाया गया है। वहीं सांसद राजवीर सिंह दिलेर को लेकर उन्होंने कहा है कि उन्हें तो जनता सबक सिखाएगी।