BREAKING: नहीं रहे सपा नेता और मुलायम सिंह यादव, 90 साल की उम्र में निधन
सपा के कद्दावर नेता रहे मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह ने 90 साल की उम्र में अपने पैतृक गांव कड़ोरे का पुर्वा में अंतिम सांस ली. वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर के बाद समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है. सपा नेताओं ने मुलायम सिंह के निधन पर शोक जताया है.;
लखनऊ: सपा के कद्दावर नेता रहे मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह ने 90 साल की उम्र में अपने पैतृक गांव कड़ोरे का पुर्वा में अंतिम सांस ली. वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर के बाद समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है. सपा नेताओं ने मुलायम सिंह के निधन पर शोक जताया है.
तीन बार रहे एमएलसी
मुलायम सिंह तीन बार विधान परिषद के सदस्य चुने गए. इसके अलावा वो दो बार औरैया के विकासखंड भाग्य नगर के ब्लाक प्रमुख भी रहे. पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के वे बेहद करीब माने जाते थे.
मुलायम सिंह के निधन पर अखिलेश ने जताया शोक
सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि वह आजीवन किसान, गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों की आवाज उठाते रहे. उनका शहर में कोई अपना मकान नहीं है. वे पूरी जिंदगी गांव में ही सादगी का जीवन जिए. सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी जिला औरैया के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी श्री मुलायम सिंह यादव निवासी कढ़ोरे का पुरवा के निधन पर गहरा दुःख जताते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति ....https://t.co/V4hB59D7u0
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 4, 2020