BREAKING: नहीं रहे सपा नेता और मुलायम सिंह यादव, 90 साल की उम्र में निधन

सपा के कद्दावर नेता रहे मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह ने 90 साल की उम्र में अपने पैतृक गांव कड़ोरे का पुर्वा में अंतिम सांस ली. वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर के बाद समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है. सपा नेताओं ने मुलायम सिंह के निधन पर शोक जताया है.;

Update: 2020-10-05 10:37 GMT
BREAKING: नहीं रहे सपा नेता और मुलायम सिंह यादव, 90 साल की उम्र में निधन
  • whatsapp icon

लखनऊ: सपा के कद्दावर नेता रहे मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया है. पूर्व एमएलसी मुलायम सिंह ने 90 साल की उम्र में अपने पैतृक गांव कड़ोरे का पुर्वा में अंतिम सांस ली. वो पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन की खबर के बाद समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई है. सपा नेताओं ने मुलायम सिंह के निधन पर शोक जताया है.

तीन बार रहे एमएलसी

मुलायम सिंह तीन बार विधान परिषद के सदस्य चुने गए. इसके अलावा वो दो बार औरैया के विकासखंड भाग्य नगर के ब्लाक प्रमुख भी रहे. पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के वे बेहद करीब माने जाते थे.

मुलायम सिंह के निधन पर अखिलेश ने जताया शोक

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी उनके निधन पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि वह आजीवन किसान, गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों की आवाज उठाते रहे. उनका शहर में कोई अपना मकान नहीं है. वे पूरी जिंदगी गांव में ही सादगी का जीवन जिए. सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है.

Similar News