बसपा के इस दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित कई कार्यकर्ता सपा में शामिल, अखिलेश ने दिलाई सदस्यता
बहुजन समाज पार्टी के दिग्गज नेता व कोऑर्डिनेटर पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी सहित कई नेता व कार्यकर्ता मंगलवार को सपा में शामिल हो गए।;
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी के दिग्गज नेता व कोऑर्डिनेटर पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलीम शेरवानी सहित कई नेता व कार्यकर्ता मंगलवार को सपा में शामिल हो गए। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। हरदोई के शाहाबाद से बसपा विधायक रहे आसिफ उर्फ बब्बू खां व हापुड़ की धौलाना सीट से बसपा विधायक असलम चौधरी की पत्नी भी सपा में शामिल हो गईं।
इस मौके पर अखिलेश यादव ने प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि कोरोना काल में सरकार ने अपनी पूरी जिम्मेदारी नहीं निभाई। पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है और यूपी में टेस्ट कम हो रहे हैं मरीजों को इलाज नहीं मिल रहा है। मंत्री, विधायक व अधिकारियों की कोरोना से मौत हुई है।
वहीं, प्रदेश में निवेश को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे दावों पर अखिलेश यादव ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दो बार भूमि पूजन हुआ, एमओयू हुआ पर जमीन पर कुछ भी नहीं नजर आ रहा है। अखिलेश ने कहा कि सपा सरकार में 1090 और 112 जैसी योजनाएं शुरू की गईं थीं जिनका लाभ इस सरकार में जनता को नहीं मिल पा रहा है।
महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं। वहीं, उपचुनाव में प्रचार पर न जाने पर उन्होंने कहा कि जब चुनाव परिणाम आएंगे तब बात करेंगे।