प्रतापगढ़ में हाई वोल्टेज तार गिरने टैंकर चालक की मौत

Update: 2017-04-11 08:49 GMT

लखनऊ: प्रतापगढ़ में टैंकर पर हाई वोल्टेज तार गिरने से अय्यूब खान नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। यह मामला सोमवार को पट्टी कोतवाली के बाई पास इलाके में पेश आया। यहां से एक टैंकर गुजर रहा था, तभी इलेक्ट्रिक का हाई वोल्टेज तार उस पर जा गिरा जिसके चलते मौके पर ही चालक अय्यूब खान की मौत हो गई।


पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि चालक अय्यूब कई सालों से टैंकर किराए पर लेकर चला रहा था।खबरों के मुताबिक, अय्यूब खान के घर में शादी थी उसी के लिए वो अपने घर पट्टी जा रहा था। परिजनों ने बताया कि उसने सुबह ही उनसे बात की थी और कहा था कि वह प्रतापगढ़ पहुंच चुका है और जल्द ही घर पहुंच जाएगा।

लेकिन जैसे ही अय्यूब ने गाड़ी लेकर पट्टी बाई पास पर पहुंचा शार्ट सर्किट होने  की वजह से एक बिजली का हाइ वोल्टेज तार  टैंकर पर जा गिर। इसके बाद अय्यूब खान की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Similar News