आगरा हिंसा: लूटपाट, हिंसा के आरोप में बजरंग दल के 14 कार्यकर्ता गिरफ़्तार

Update: 2017-04-24 06:14 GMT

फ़तेहपुर सीकरी के सदर बाज़ार पुलिस स्टेशन में लूटपाट करने के बाद पुलिस ने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के 14 कार्यकर्ताओं को गिरफ़्तार किया है।


ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें


इससे पहले दिन में पुलिस के साथ झड़प होने के बाद आरोपियों के ख़िलाफ़ एफआईआर भी दर्ज की गयी थी।बता दें कि बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद् और अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को अपनी मांगों को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की और पथराव किया।


ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें


अल्पसंख्यक समुदाय के कुछ लोगों की कथित प्रताड़ना के आरोप में बंद पांच लोगों की रिहाई की मांग कर रहे थे।


ताज़ा अपडेट्स के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें


पुलिस उपमहानिरीक्षक महेश मिश्रा ने बताया कि शनिवार को हुई हिंसा के सिलसिले में हमने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि  30 नामजद और 200 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कथित रूप से इन लोगों ने कल सदर बाजार थाने में कल तोड़फोड़ की है।

Similar News