झांसी। सहारनपुर में धरने पर बैठे दलितों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले जिला प्रशासन के साबुन देने से नाराज गुजरात के 45 दलित रविवार को 125 किलोग्राम का साबुन मुख्यमंत्री को लखनऊ देने जा रहे थे लेकिन, झांसी स्टेशन पर पुलिस ने उन्हें उतार लिया गया। उच्च अधिकरियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया। बाद में उन्हें सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में रोक लिया गया।
सूचना मिली थी कि अहमदाबाद से आने वाली साबरमती एक्सप्रेस से 45 दलित लखनऊ जा रहे हैं। वे विरोध के तौर पर मुख्यमंत्री को 125 किलोग्राम का साबुन देने जा रहे हैं। इस पर आरपीएफ व जीआरपी के प्रभारी निरीक्षकों समेत पुलिस प्लेटफॉर्म पर तैनात हो गई। शाम को ट्रेन झांसी स्टेशन पहुंची तो चेकिंग की गई, जिसमें सूचना सही मिली। साबुन पर गौतम बुद्ध की आकृति बनायी गई थी।
इस पर सभी को ट्रेन से उतार लिया गया। इन लोगों का कहना था कि सहारनपुर में जिला प्रशासन ने जो कुछ किया, उससे समाज के लोग नाराज हैं। वे विरोध के तौर पर सीएम आवास पर साबुन देकर चले जाएंगे। रेलवे पुलिस के अनुसार सभी लोगों के पास आरक्षित टिकिट था, इसलिए उन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी।