जुनैद हत्या के बाद अब नौचंदी एक्सप्रेस में बीडीएस की छात्रा से छेडख़ानी:पढ़ें पूरी खबर

Update: 2017-07-16 03:18 GMT
File Photo

मुरादाबाद। जुनैद की हत्या के बाद मनो ट्रेनों में अपराध का अध्याय शुरू हो चूका है अब नौचंदी एक्सप्रेस के एसी कोच में बीडीएस की छात्रा से छेडख़ानी करने के आरोप में जीआरपी ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। इलाहाबाद जा रही नौचंदी एक्सप्रेस के एसी थ्री कोच संख्या बी-वन की बर्थ संख्या 47 पर बीडीएस की छात्रा बैठी थी। वह मेरठ से शाहजहांपुर घर जा रही थी।


इसी कोच के सीट नंबर 48 पर इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर चुका लोकेश कुमार निवासी बागपत भी बैठा था। वह मेरठ से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन के हापुड़ से चलने पर छात्रा ने कंट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराई कि सामने वाले बर्थ पर बैठे युवक ने उसके साथ छेडख़ानी की। ट्रेन के मुरादाबाद पहुंचते ही जीआरपी और आरपीएफ पहुंच गई। छात्रा ने लिखित तहरीर दी। उसका कहना था कि युवक जबरदस्ती अपना मोबाइल नंबर दे रहा था।


इसके अलावा उससे मोबाइल नंबर भी पूछ रहा था। जीआरपी ने लोकेश को ट्रेन से नीचे उतार लिया और उसके खिलाफ केस दर्ज कर न्यायालय भेज दिया। जीआरपी थाना प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। न्यायालय से आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया। एफआइआर जीआरपी हापुड़ को भेजी जा रही है। 

Similar News