"मरते दम तक अखिलेश के साथ रहने वाली पंखुड़ी पाठक" को मीडिया पैनलिस्ट में नहीं मिली जगह तो छोड़ दी पार्टी, लगाए गंभीर आरोप!

Update: 2018-08-28 06:42 GMT

लखनऊः समाजवादी पार्टी की नई मीडिया पैनलिस्ट में पंखुड़ी पाठक का नाम शामिल नहीं होने के कारण उन्होंने पार्टी से किनारा कर लिया है। पंखुड़ी पाठक ने कहा कि मैं सपा से अपने संबंध खत्म कर रही हूं। पिछले कुछ समय से पार्टी में चल रही राजनीति में मेरा दम घुटने लगा है। पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट कर लिखा है कि- भारी मन से सभी साथियों को सूचित करना चाहती हूं कि @samajwadiparty के साथ अपना सफर का मैं अंत कर रही हूं।




8 साल पहले विचारधारा व युवा नेतृत्व से प्रभावित हो कर मैं इस पार्टी से जुड़ी थी लेकिन आज ना वह विचारधारा दिखती है ना वह नेतृत्व। जिस तरह की राजनीति चल रही है उसमें अब दम घुटता है। उन्होंने लिखा कि मुझे पता है कि इसके बाद मेरे बारे में तरह तरह की अफवाहें फैलाई जाएंगी लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि मैं किसी भी राजनैतिक दल से सम्पर्क में नहीं हूं ना ही किसी से जुड़ने का सोच रही हूं। अन्य जिम्मेदारियों के चलते जो उच्च शिक्षा अधूरी रह थी अब उसे पूरा करने का प्रयास करूंगी।




एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अगर मैं अपने सिद्धांतों और स्वाभिमान की लड़ाई नहीं लड़ सकी तो समाज के जरूरतमंदों की लड़ाई कैसे लड़ूंगी? यह मतभेद वैचारिक है, व्यक्तिगत नहीं। किसी व्यक्ति या दल से विश्वास उठ जाए तो परे हो जाना ही बेहतर है। राजनीति ही तो सब कुछ नहीं.. और भी तरीके हैं समाज सेवा करने के। बता दें कि, सोमवार को समाजवादी पार्टी ने अपने प्रवक्ताओं की नई लिस्ट जारी करने का ऐलान किया था। नई लिस्ट में 24 लोगों को समाजवादी पार्टी का पक्ष रखने के लिए अधिकृ​त किया गया था। लेकिन इस नई लिस्ट में पंखुड़ी पाठक का नाम नहीं था। 

Similar News