लखनऊ: पंडा समाज के लोगों ने सोमवार को मुख्य़मंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन उनका पुतला फूंका। आप को बता दें उत्तर प्रदेश में एक महीने के भीतर दूसरी बार ब्राह्मण समाज द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका गया है। दरसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में कहा था कि वृन्दावन में आने वाले श्रद्धालुओं को पंडे परेशान करते हैं, जिससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को खासी दिक्कत होती है।
इस बयान से पंडा समाज में आक्रोश है। पंडा समाज का कहना है कि वृंदावन में करीब 50000 परिवार इस व्यवसाय से जुड़ा है और ये उनका पुश्तैनी काम है।मुरारी लाल, ताराचंद गौतम, काली चरन गौतम ने कहा कि यहां कोई व्यवसाय नहीं है। पीड़ियों से इसी काम से उनका परिवार चलता है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं से जो दान दक्षिणा मिलती है वह ही उनकी आय का श्रोत है। पंडा समाज ने कहा है अगर योगी सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेती तो पंडा समाज अपने आंदोलन को और तेज करेगा।